सावन मास महादेव को अत्यंत प्रिय है। साल 2023 में शिव भक्तों के लिए सुनहरा अवसर है क्यूंकि वे महादेव की पूजा अर्चना ज्यादा दिनों तक कर पाएंगे। 2023 सावन महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31st अगस्त तक चलेगा। यूँ तो शिव भक्ति हमेशा ही की जाती है, किंतु सावन मास में की गयी शिव पार्वती भक्ति से प्रभु जल्दी प्रसन्न होते हैं। सावन में विवाह के उपाय अपनाने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है और साथ में जीवन में परस्पर प्रेम भी बना रहता है।
धार्मिक ग्रंथों में सावन माह का अत्यंत महत्त्व है। इस वर्ष अधिक मास के कारण शिव भक्तों को शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने के लिए 58 दिनों का लंबा समय मिलेगा। ये सौभाग्य 19 वर्षों के बाद आया है। अतः श्रावण मास में सच्चे ह्रदय से की गयी पूजा अर्चना से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ती होती है। यदि आपकी शादी में विलंब हो रहा है, या फिर आप मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं, तो सावनमें शादी के उपाय को अपनाकर आप अपने जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं, और साथ में शीघ्र विवाह के योग के साथ सुख, समृद्धि, सकारात्मकता और संतोष भी जीवन में प्रवेश करते हैं। ज्योतिष शाष्त्र में मेष राशि की लव लाइफ 2023 के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी है।
अकसर घर समाज या फिर ग्रह नक्षत्रों की वजह से प्रेमी अपने प्रेम को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। या फिर ऐसा भी होता है की प्रेमी रूठ जाता है और आपको छोड़ कर चला जाता है। यदि, आप अपने प्रेम को सफल बनाना चाहते हैं तो प्रत्येक सावन सोमवार को व्रत जरूर रखें और सावन मास व्रत कथा को अवश्य सुनें। इसके साथ ही "ॐ गौरी शंकराय नमः" का जाप 108 बार करें।
सावन भोलेनाथ का अति प्रिय महीना है और इस महीने में यदि श्रवण मास पूजा विधि को ठीक से अपनाएं तो जल्द शादी का योग बनता है। इसके साथ साथ नियमित रूप से पीले वस्त्र धारण करने से, और शिव पार्वती को प्रतिदिन एक पुष्प अर्पित करने से भी विवाह शीघ्र होता है।
सावन सोमवार का व्रत भी श्रेष्ठकर और उत्तम माना गया है। ये परस्पर प्रेम और विश्वास में भी वृद्धि करता है। इसके साथ सावन में महामृत्युंजय मंत्र और महामृत्युंजय जाप करने से समस्त मनोकामनायें पूरी होती हैं और जीवन में प्रगति के नए रास्ते भी खुल जाते हैं।
जानिए कन्या राशि लव लाइफ 2023: जानिए प्रेम और सम्बन्ध राशिफल, इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़िए
वर्ष 2023 में सावन के 8 सोमवार पड़ेंगे: 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, 28 अगस्त। इन दिनों में स्वच्छ पीले वस्त्र पहन कर शिवलिंग पर जल और पीले फूल अर्पित करने से जल्दी विवाह का संयोग बनेगा। यदि आपके विवाह में अड़चने आ रही हैं तो 5 नारियल महादेव को चढ़ाएं और साथ में 21 बार ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः' का जाप करें।
इन उपाय के साथ नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करना प्रमुख है।सावन में विवाह के उपाय के बारे और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप किसी ज्योतिषाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।