कुंभ राशि के व्यक्ति अमूमन संकोची स्वभाव के होते हैं, पर उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है। उनका शरीर मध्यम कद का होता है। अधिकतर उनका रंग गोरा, चेहरा सुन्दर और गोल और बाल भूरे होते हैं। वे प्रगतिशील जीवन जीने में और जीवन के प्रति एक स्वस्थ दृष्टिकोण रखने में विश्वास रखते हैं। हमेशा अपने कामों में सकतर्कता, एकाग्रता और धैर्य कुंभ राशि के 36 गुण में से एक है।
स्वभाव से कुंभ राशि के जातक दयालु और सज्जन होते हैं। साथ में तीव्र स्मरण शक्ति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के भी स्वामी होते हैं। उनसे वार्तालाप रुचिकर होता है, क्यूंकि वे सोची समझी और तर्क पूर्ण बातें करते हैं। उनकी तकनीकी शिक्षा में रूचि होती है, और उनका अपने परिवार के प्रति लगाव भी होता है। इनकी ध्यान और साधना में भी विशेष रूचि होती है।
कुंभ राशि की लड़कियाँ कैसी होती हैं? अधिकतर इस राशि की लड़कियाँ आत्म विश्वास से भरी और अनुशासन से भरपूर होती हैं। इन्हें अपने जीवन में बेवजह की दखलंदाजी पसंद नहीं होती है।
आप मकर राशि आज का प्रेम राशिफल जानने के लिए, यहाँ क्लिक कीजिये,
कुंभ राशि वाले प्यारके मामले में कैसे होते हैं? या फिर कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन है? या फिर कुंभ राशि से कौन सी राशि प्यार करती है? ज्यादातर कुंभ राशि के पुरुषों की जोड़ी वृष, सिंह, और धनु राशि वाली स्त्रियों के संग सफल होती है। इन्हें अधिकतर होशियार, बुद्धिमान, और दिलचस्प बातें करने वाले व्यक्तियों में दिलचस्पी होती है। अपने संकोची स्वभाव के कारण, यह भले ही अपने प्यार को बोल कर जताने में सफल नहीं होते हैं, किंतु इनके प्रेमी हमेशा इनके हाव- भाव से अच्छा महसूस करते हैं।
कुम्भ राशि का प्यार अधिकतर सफल रहता है, क्यूंकि यह जीवंत, हंसमुख, उत्साही और सामंजस्यपूर्ण व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। इनके दोस्त हमेशा विश्वसनीय, ईमानदार, पढ़ाकू और तालमेल बैठाने वाले होते हैं।
कन्या राशि की लव लाइफ के बारे में पढ़िए, यहाँ क्लिक कीजिये,
कुम्भ राशि वालों की परेशानी कब दूर होगी? या फिर कुम्भ राशि वालों का कौन सा ग्रह ख़राब चल रहा है? या फिर कुम्भ राशि वालों को धन प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए? इन सारे प्रश्नो के उत्तर के लिए आपके लिए एक विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य से सम्पर्क करना हितकर रहेगा, क्यूंकि हर व्यक्ति के ग्रह गोचर के आधार पर ही उसके बारे में उचित जानकारी दी जा सकती है।
कुंभ राशि के 36 गुण के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, और अपने सुखी भविष्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए, आपको अपनी जन्म पत्रिका ज्योतिषाचार्य को दिखाकर उनसे उचित उपाय और समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहिए।