मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है जो कि उग्र स्वभाव होने के कारण जातकों को क्रोधी बनता है। इसके साथ मंगल के प्रभाव के कारण जातक ऊर्जावान, पराक्रमी, तेजवान और साहसी भी होते हैं। ये सुंदर काया वाले, किसी कला में निपुण, अच्छे नेतृत्वकर्ता, और स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्ति होते हैं। आक्रामकता और क्रोध इस राशि के जातकों की सबसे बड़ी कमी है। क्रोध में ये सही और गलत का फर्क भूल जाते हैं, किन्तु मेष राशि के दोष का उपाय इनको धैयर्वान तो बनाता ही है, साथ में उचित निर्णय लेने में इनकी मदद भी करता है।
मकर राशि आज का प्रेम राशिफल के बारे में जानने लिए क्लिक करें,
मंगल के प्रभाव के कारण मेष राशि के जातक अक्सर छोटी छोटी बातों पर झगड़ा कर लेते हैं। यदि कोई इनसे झगड़ा मोल लेता है तो ये उसे मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। इनको अपने फैसलों पर पूरा विश्वास होता है, लेकिन कभी कभी ये परवाह नहीं करते हैं कि इनका निर्णय सही है या फिर गलत।
स्वास्थ की दृष्टि से इनको सावधानी बरतनी चाहिए। इनको शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। अमूमन ये पेट दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द या फिर जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। इसके साथ इनको ब्लड प्रेशर और अपच जैसी बीमारियाँ भी हो सकती हैं। मानसिक तनाव में वृद्धि के साथ- साथ जीवन साथी के साथ अहम का टकराव भी हो सकता है।
तुला राशि का लव राशिफल जानने लिए क्लिक करें
सकारात्मक परिणाम पाने के लिए, इस राशि के जातको को शनि यंत्र को अपने पास रखना चाहिए। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के साथ ही मंगलवार का व्रत करने से इनको विशेष लाभ मिलता है। इन जातकों को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। इसके साथ नव ग्रहों का जाप करना भी श्रेष्ठकर माना जाता है। इन उपायों के साथ गौरी शंकर रुद्राक्ष को भी धारण करना चाहिए।
गाय को मीठी रोटी खिलाने से विशेष लाभ मिलता है। छात्रों को पीली वस्तु का सेवन करना चाहिए तथा पीले वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके साथ पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करने से उनको लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलती है।
सावधानी के तौर पर भाई, पिता और परिजनों के साथ झगड़ा ना करें। घमंड और बदजुबानी ना करें, एवं अपराध और अहंकार से दूरी बनाये रखें।
जन्म पत्रिका के आधार पर मेष राशि के दोष का उपाय की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें। ज्योतिषी आपको, मेष राशि में कौन सा दोष चल रहा है? मेष राशि वालों को क्या दान करना चाहिए? मेष राशि का भगवान कौन है? मेष राशि वालों की आयु कितनी होती है?, जैसे अनगिनत प्रश्नों के उत्तर दे देंगे।